बिहार: पुराने मामले को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट में कई लोग घायल

बिहार: पुराने मामले को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, मारपीट में कई लोग घायल

HAJIPUR: खबर वैशाली से आ रही है, जहां एक पुराने मामले में सुलह नहीं करने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों पक्षों के बीच हत्या के मामले को लेकर विवाद चल रहा था। घटना महनार थाना क्षेत्र के लावापुर महनार पंचायत की है।


जानकारी के मुताबिक, लावापुर महनार पंचायत में दो पक्षों के बीच हुई खूनी झड़प में दोनों तरफ से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद सभी को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां से गंभीर हालत में तीन लोगों को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है।


बताया जा रहा है कि हत्या के मामले में सुलह नहीं करने को लेकर राज कुमार प्रसाद और भगवान साह के बीच विवाद हुआ और जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में लाठी डंडे के साथ तेज धारदार हथियार से हमला किया गया। जिसमें कई लोग लहूलुहान हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई।