बिहार : पुल चोरी का मास्टरमाइंड निकला सिंचाई विभाग का एसडीओ, पुलिस ने SDO समेत 8 को दबोचा

बिहार : पुल चोरी का मास्टरमाइंड निकला सिंचाई विभाग का एसडीओ, पुलिस ने SDO समेत 8 को दबोचा

SASARAM : रोहतास के नासरीगंज थाना क्षेत्र से पुराने लोहे के पुल की चोरी का मास्टर माइंड सिंचाई विभाग का एसडीओ निकला। पुलिस ने मामले में नासरीगंज सिंचाई विभाग के एसडीओ राधेश्याम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले मामले में पुलिस ने एक आरजेडी नेता समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अबतक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


एसडीओ की गिरफ्तारी के बाद विभाग के अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता से लेकर कनीय अभियंता तक से स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण के बाद मामले में दोषी अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सकती है। बताया जा रहा है पुल के चोरी होने के बाद से आरोपी एसडीओ फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया और गिरफ्तार लिया।


बता दें कि बीते सोमवार को रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड के अमियावर स्थित आरा मुख्य नहर पर बना पुल चोरों ने देखते- देखते गायब कर दिया था। 60 फीट लंबे पुल को चोरों ने जेसीबी से उखाड़कर उसके मलबे को ट्रक से ले भागे थे। इस मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एसआईटी का गठन करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के मास्टरमाइंड एसडीओ समेत कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।