PATNA : आज यानी 27 मई को बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जो कैंडिडेट लिखित परीक्षा पास कर लिए वो PET के लिए अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते है।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। बता दें बिहार पुलिस में SI के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आपको बता दें कि बिहार SI की पीईटी परीक्षा जून के महीने में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 14,856 कैंडिडेट को पास किया गया है. जानकारी हो कि बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग के द्वारा 26 दिसंबर 2021 को प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसका रिजल्ट 2 फरवरी 2022 को जारी हुआ था. इसके बाद 24 अप्रैल 2022 को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था.