बिहार पुलिस में मचे घमासान के बीच सरकार का बड़ा फैसला, तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

बिहार पुलिस में मचे घमासान के बीच सरकार का बड़ा फैसला, तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर

PATNA: बिहार के पुलिस महमके में सीनियर आईपीएस अधिकारियों के बीच मचा घमासान पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है. इस बीच सरकार ने अचानक से फेरबदल किया है. राज्य सरकार ने शुक्रवार की रात सूबे के तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. 


सरकार ने जारी किया आदेश

बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से शुक्रवार की रात जारी अधिसूचना में तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश निकाला गया है. सरकार ने जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया है, उनका डिटेल देखिये.


बिहार में रेल पुलिस के एडीजी के पद पर तैनात निर्मल कुमार आजाद का ट्रांसफर कर दिया गया है. वे नागरिक सुरक्षा के एडीजी के साथ साथ अपर आय़ुक्त का काम देखेंगे. वहीं, स्पेशल ब्रांच के एडीजी का काम देख रहे सुनील कुमार रूतबा ब़ढ़ाया गया है. उन्हें एडीजी सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया है. लेकिन साथ ही एडीजी विशेष शाखा का अतिरिक्त प्रभार भी दे दिया गया है. वहीं लंबे अर्से से पुलिस मुख्यालय के सुरक्षा शाखा का काम देख रहे बच्चू सिंह मीणा को बदला गया है. उन्हें सुरक्षा एडीजी के पद से हटाकर रेल पुलिस का एडीजी बनाया गया है.


बता दें कि बिहार में पुलिस महकमे में घमासान मचा है. आईजी विकास वैभव के आरोपों के बाद पूरे देश में बिहार की चर्चा हो रही है. ऐसे में जब ट्रांसफर की अधिसूचना जारी हुई तो लगा कि सरकार वहां लगी आग को बुझायेगी. लेकिन सरकार ने दूसरे जगहों पर तैनात अधिकारियों का ट्रांसफर किया है.