बिहार : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ : दो अपराधियों को लगी गोली

बिहार : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ : दो अपराधियों को लगी गोली

MUZAFFARPUR : बिहार में आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। ऐसे में बढ़ते आपराधिक मामलों पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रसाशन भी काफी एक्टिव नजर आ रहा है। इसी कड़ी में मुज़फ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई है और इस मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी है। 


मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले में बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो अपराधी  ज़िले के बोचहां की तरफ दरभंगा वाले हाईवे पर लूटपाट करने के नियत से इकट्ठा हुए हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम इस सूचना पर एक्शन लेते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। 


वहीं, घेराबंदी के बाद अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दो अपराधी को पैर में गोली लगी है। इस मुठभेड़ के बाद अरेस्ट हुए अपराधियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद अपराधियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। 


उधर, इस घटना के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ लगातार तह मुहिम जारी रहेगी। अपराध करने वाले किसी भी हाल में बख्शे से नहीं जाएंगे।  अगर गोली चली तो पुलिस भी जवाबी कार्रवाई करेगी। पुलिस को देखते ही अपराधी गोली चलाने लगे थे। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे अपराधी के पैर में गोली लगी है। हथियार भी बरामद है आगे की कार्रवाई चल रही है। पूछताछ कर पूरे गिरोह का खुलासा होगा।