बिहार में 37 पुलिसवालों का तबादला, दूसरे जिले में भेजे गए इंस्पेक्टर और दारोगा

बिहार में 37 पुलिसवालों का तबादला, दूसरे जिले में भेजे गए इंस्पेक्टर और दारोगा

PATNA :  बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तबादले का दौर जारी है. प्रशासनिक अफसरों के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों का भी तबादला किया जा रहा है. बीती रात आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद सरकार ने 37 पुलिसवालों का भी ट्रांसफर कर दिया है. कई इंस्पेक्टर, दारोगा, ASI और सिपाहियों को एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया है. इस खबर में नीचे तबादले की पूरी लिस्ट दी गई है.


बिहार पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से जारी ट्रांसफर आर्डर के मुताबिक सरकार ने 37 पुलिसवालों का तबादला किया है. जिसमें एक इंस्पेक्टर, 4 दारोगा, एक ASI, एक हवलदार और 30 सिपाही शामिल हैं. ट्रांसफर की लिस्ट में शामिल इन अफसरों को विशेष शाखा, अपराध अनुसंधान विभाग, आर्थिक अपराध इकाई और जिला पुलिस में तबादला किया गया है.


यहां देखिये ट्रांसफर की पूरी लिस्ट -