बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार, BMP की जमीन पर करा रहे थे अवैध निर्माण

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गिरफ्तार, BMP की जमीन पर करा रहे थे अवैध निर्माण

PATNA : बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जीतेंद्र नारायण सिंह को राजीव नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जीतेंद्र नारायण सिंह पर आरोप लगा है कि वह बिहार राज्य आवास बोर्ड के अधिग्रहण जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण करा रहे थे. 

इसकी शिकायत के बाद उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि बिहार राज्य आवास बोर्ड के अधिग्रहण जमीन पर भू-माफिया अवैध रुप से कब्जा करके निर्माण कराते रहे हैं. लेकिन अब इसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. एक सप्ताह के अंदर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 

बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में राजीव नगर थाना को सूचना मिली की बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जीतेंद्र नारायण सिंह बीएमपी 1 के निर्माण के लिए चिह्नित कर नापी की गई जमीन पर अवैध रुप से कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं. जिसके बाद कार्यपालक अभियंता प्रकाश चंद्र राजू और राजीव नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया.