बिहार : पुलिस की गिरफ्त में आया सनकी हत्यारा, पत्नी और बेटी की बेरहमी से कर दी थी हत्या

बिहार : पुलिस की गिरफ्त में आया सनकी हत्यारा, पत्नी और बेटी की बेरहमी से कर दी थी हत्या

MADHEPURA : खबर मधेपुरा से आ रही है, जहां पुलिस ने अपनी ही पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतारने वाले सनकी को गिरफ्तार कर लिया है। मधेपुरा पुलिस की स्पेशल टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर हत्यारे को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी महाराष्ट्र भाग गया था और वहां अपनी पहचान छिपाकर मजदूरी का काम कर रहा था। बीते 19 अगस्त को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस की टीम सोमवार को आरोपी को लेकर मधेपुरा पहुंची।


कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर पोखरिया निवासी मोहम्मद जिब्राइल को तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के अंतिम मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र के मुंबई सेंट्रल मराठा मंदिर के पास से मेट्रो फेज 3 में मजदूरी करते समय गिरफ्तार किया है। डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया कि फिलहाल पुलिस मो. जिब्रायिल के अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।


बता दें कि बीते 5 अगस्त की रात आरोपी जिब्राइल ने अपनी पत्नी और बेटी का सिर धड़ से अलग कर हत्या कर दी थी। लाश को कमरे में बंद कर पत्नी के सिर को उसके मायके लेकर पहुंच गया था। आरोपी अपने साला और ससुर को भी हत्या की धमकी दे रहा था। सोशल मीडिया पर उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की थी और पुलिस को भी चुनौती दी थी।