ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

बिहार पुलिस की दबंगई ! गाड़ी ठीक कराने पहुंचे दारोगा और सिपाहियों ने मिस्त्री को पीटा, लगाया यह आरोप

बिहार पुलिस की दबंगई ! गाड़ी ठीक कराने पहुंचे दारोगा और सिपाहियों ने मिस्त्री को पीटा, लगाया यह आरोप

NALANDA : बिहार के नालंदा जिले में तीन पुलिसकर्मियों ने एक गाड़ी मेकैनिक की बुरी तरह पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने तीन लोग एक दारोगा और दो सिपाहियों ने मिलकर एक वाहन मिस्त्री की सड़क किनारे बुरी तरह से पिटाई कर दी। यह मामला सिलाव थाना इलाके के सीमा गांव के पास का है। पुलिसकर्मियों द्वारा मेकैनिक की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। इसके बाद आला अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि,फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो के सटीकता की पुष्टि नहीं करता है। 


बताया जा रहा है कि, इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना दिया, जो अब जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में तीन पुलिसकर्मी एवं एक युवक वाहन मिस्त्री को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। युवक शायद पुलिस वाहन का प्राइवेट चालक है। मारपीट करने में दारोगा मनोज कुमार एवं दो अन्य सिपाही शामिल हैं। 


वहीं, इस मामले में पीड़ित वाहन मिस्त्री मो. तैयब का कहना है कि पुलिसकर्मी उनके पास वाहन की मरम्मत कराने आए थे। आधा घंटा रुकने के लिए कहने पर भड़क गए और पीटने लगे। पुलिस का आरोप है कि वाहन मिस्त्री ने उन्हें गाली दी थी। थानाध्यक्ष इरफान ने बताया कि वीडियो उन्हें मिला है। दारोगा से पूछताछ की गई है। 


जबकि इस मामले में दारोगा का कहना है कि तीन दिन से गाड़ी में वेल्डिंग कराने के लिए मिस्त्री के पास जा रहे थे। रोज कुछ न कुछ बहाना बनाकर टरका देता था। मंगलवार को भी कुछ देर बाद आने की बात कहकर टालमटोल कर रहा था। इसके बाद वह पुलिसकर्मियों के साथ लौटने लगे तो पीछे से गाली देने लगा। गाली सुनने के बाद उसके साथ मारपीट की गई। घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई है। निर्देश मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


उधर, वाहन मिस्त्री ने बताया कि दो दिन पहले उसे बताया गया कि पुलिस वाहन में कुछ खराबी है। उसने मंगलवार सुबह सात बजे वाहन लेकर बुलाया था। पुलिसकर्मी दोपहर में पहुंचे। उस समय वह दूसरी गाड़ी ठीक कर रहा था। उसने आधा घंटा रुकने को कहा। यह सुनते ही पुलिसकर्मी भड़क गए और डंडे एवं थप्पड़ बरसाने लगे। गंदी-गंदी गालियां दी गईं। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई।