बिहार पुलिस के सिपाही ने पास की Bpsc की परीक्षा, अब कॉन्स्टेबल से बनेगा अधिकारी

बिहार पुलिस के सिपाही ने पास की Bpsc की परीक्षा, अब कॉन्स्टेबल से बनेगा अधिकारी

PATNA : जिंदगी में कदम-कदम पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन जब कोई इंसान मुश्किलों का डटकर मुकाबला करता है तो रास्ते आसान हो जाते हैं। बीपीएससी की 66वीं परीक्षा में सफल हुए पटना के मोहन कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल मोहन कुमार ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से वह कर दिखाया जो अच्छे-अच्छे लोग नहीं कर पाते हैं। बीपीएससी में 397वां रैक लाकर मोहन ने साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हों तो मंजिलें आसान हो जाती हैं।


राजधानी पटना से सटे बिहटा के रहने वाले मोहन कुमार का चयन साल 2015 में बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर हुआ था। नौकरी में आने के बावजूद मोहन लगातार पढ़ाई करते रहे और ड्यूटी के बाद बचे समय में अपने लक्ष्य को पाने के लिए लगातार तैयारी करते रहे। अपनी सच्ची लगन के बदौलत मोहन ने 66वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। मोहन के बड़े भाई भी पटना में ही बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात हैं।


बीपीएससी में चयनित मोहन कुमार बताया कि बीपीएससी क्वालीफाई करना उनका लक्ष्य था। पिछले चार साल से मोहन लगातार पढ़ाई करते रहे और अंत में उन्हें सफलता हासिल हुई। मोहन कहते हैं कि अगर ईमानदारी से मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलेगी। मोहन ने अपनी सफलता श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाई और अधिकारियों को दिया है।