बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े पांच शातिर बदमाश, वारदात को अंजाम देने से पहले हुए अरेस्ट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 Feb 2024 06:09:22 PM IST

बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े पांच शातिर बदमाश, वारदात को अंजाम देने से पहले हुए अरेस्ट

- फ़ोटो

KATIHAR: खबर कटिहार से सामने आ रही है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। सभी पांचों बदमाश सड़क लुटेरा गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं।


पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले कि वे वारदात को अंजाम देते पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा। कोढ़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर NH 31 पर मूसापुर चौक मध्य विद्यालय के पास से सभी को गिरफ्तार किया है।


दो बाइक पर सवार थे 5 गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने तीन लोडेड देसी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस बदमाशों से कड़ी पूछताछ में जुटी है।