BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां पुलिस ने एक शख्स के शव को रस्सी से बांधकर जानवरों की तरह खींचवाया। मामला लाखो ओपी क्षेत्र के एक गांव का है। शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज तो दिया लेकिन इस दौरान शव के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया अब उसपर सवाल उठने लगा है। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की इस संवेदनहीनता की खूब निंदा हो रही है।
दरअसल, लाखों गांव में एक शख्स का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने के लिए सफाईकर्मियों को घटनास्थल पर बुलाया। पुलिस के आदेश पर सफाईकर्मी शव को निकालने में जुट गई। इस दौरान सफाईकर्मियों ने शव के पैर में रस्सी बांध दिया और घसीटते हुए मुख्य सड़क तक ले गए। शव के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को पुलिसकर्मी खड़े होकर देखते रहे। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पुलिस की इस संवेदनहीनता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वायरल वीडियो में साथ तौर पर देखा जा सकता है कि सफाईकर्मी कैसे मृत व्यक्ति के शव को घसीट रहे हैं। किसी पुलिस प्रकार शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन यहां भी शव के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीण पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पूरे मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है और इस मामले में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।