ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल

अनंत सिंह मामला-बिहार पुलिस ने ऐसी तेजी किसी आतंकी के खिलाफ भी नहीं दिखायी, वारंट मिलने के एक घंटे के भीतर लल्लू मुखिया का घर तोड़ने पहुंची पुलिस

1st Bihar Published by: 9 Updated Wed, 21 Aug 2019 02:17:17 PM IST

अनंत सिंह मामला-बिहार पुलिस ने ऐसी तेजी किसी आतंकी के खिलाफ भी नहीं दिखायी, वारंट मिलने के एक घंटे के भीतर लल्लू मुखिया का घर तोड़ने पहुंची पुलिस

- फ़ोटो

DESK: विधायक अनंत सिंह को निपटाने में लगी बिहार पुलिस विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने में ऐसी तेजी दिखा रही है जैसी आज तक किसी आतंकवादी के खिलाफ भी नहीं दिखायी गयी. बाढ कोर्ट से आज अनंत सिंह के समर्थक लल्लू मुखिया के घऱ की कुर्की जब्ती का वारंट जारी होने के एक घंटे के भीतर पुलिस लल्लू के घर को तोड़ने पहुंच गयी. साफ है बिहार पुलिस हर हाल में अनंत सिंह को निपटा देना चाह रही है. https://youtu.be/GfGqI4Q2-N8 कोर्ट से ही कुर्की जब्ती करने निकल गयी पुलिस लल्लू मुखिया उर्फ कर्मवीर यादव अनंत सिंह के सबसे निकटतम सहयोगियों में शामिल है. पंडारक के भोला सिंह की हत्या की साजिश रचने का ऑडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने लल्लू मुखिया और उसके भाई रणवीर यादव को अभियुक्त बनाया था. इस मामले में पुलिस ने एक पखवाड़े के भीतर कोर्ट में लल्लू मुखिया और रणवीर यादव के खिलाफ कुर्की जब्ती का वारंट जारी करने की अर्जी डाल दी. बाढ़ कोर्ट ने आज ही कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया. कोर्ट से वारंट मिलते ही पुलिस सीधे लल्लू मुखिया का घर कुर्क करने निकल पड़ी. पुलिस ने घर तोड़ने से लेकर तमाम व्यवस्था पहले से कर रखी थी. कई थानों की पुलिस एक साथ लल्लू मुखिया के घऱ पहुंची और उसके घर पर हथौड़ा चलने लगा. बिहार पुलिस ने तेज कार्रवाई का रिकार्ड बना दिया बिहार में ऐसे कई मामले उजागर हुए हैं जिसने पूरे देश को हिला दिया है. लेकिन उन मामलों में भी अभियुक्तों के खिलाफ इतनी तेजी से कार्रवाई नहीं हुई. लल्लू मुखिया के घऱ कुर्की जब्ती के दौरान उसके भाई रणवीर यादव ने सरेंडर भी कर दिया लेकिन पुलिस का हथौड़ा नहीं रूका. लल्लू मुखिया के परिजनों ने जब कुर्की जब्ती का विरोध किया तो पुलिस ने उन पर रायफल तानने में भी देर नहीं लगायी. तो क्या बिहार को लल्लू मुखिया से सबसे ज्यादा दहशत अनंत सिंह मामले में बिहार पुलिस की तेजी हैरान करने वाली है. एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने कहा उपर के आदेश पर ही ऐसी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि बिहार के ही मुंगेर में सेना के शस्त्रागार से दर्जनों AK-47 रायफल चोरी करने के आरोपी पकड़े जा चुके हैं. उसके कई अभियुक्त भी फरार रहे. पुलिस ने ऐसे संगीन मामले में भी वो तेजी नहीं दिखायी जो अनंत सिंह के खिलाफ दिखायी जा रही है.