यूपी जाकर शराब पीती है बिहार पुलिस, बक्सर में एसपी ने ASI को किया सस्पेंड

1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 02 Jul 2019 10:34:49 PM IST

यूपी जाकर शराब पीती है बिहार पुलिस, बक्सर में एसपी ने ASI को किया सस्पेंड

- फ़ोटो

BUXAR : बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी है. बिहार पुलिस खुद ही शराब की शौक़ीन बनी हुई है. इसलिए इन दिनों पुलिस वाले यूपी में जाकर शराब पी रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है बक्सर से जहां उत्तर प्रदेश में जाकर शराब पीने के मामले में एक ASI को सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी नगर थाना ASI को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों नगर थाना के एएसआई अजय पांडेय यूपी जाकर शराब पी रहे थे. ASI के इस हरकत की सदर डीएसपी से शिकायत की गई थी. जिसके बाद डीएसपी ने मामले की खुद छानबीन की. मिली जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान शिकायत सही साबित होने के बाद सदर डीएसपी सतीश कुमार ने एसपी से कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद आज बक्सर पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते नगर थाना के ASI को सस्पेंड कर दिया है.