बिहार: PNB के सीएसपी में दिनदहाड़े लूटपाट, पिस्टल दिखाकर लाखों रुपए लूट ले गए बदमाश

बिहार: PNB के सीएसपी में दिनदहाड़े लूटपाट, पिस्टल दिखाकर लाखों रुपए लूट ले गए बदमाश

SASARAM: बिहार में बेखौफ अपराधी हर दिन लूट की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे हैं। ताजा मामला रोहतास के सासाराम से सामने आया है, जहां अपराधियों पंजाब नेशनल बैक के सीएसपी केंद्र में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है।


दरअसल, डेहरी के आयरकोटा थाना थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट को लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। तीन की संख्या में आए अपराधियों ने सीएसपी सेंटर के अंदर घुसकर 2 लाख 70 हजार रुपए लूट लिए और सीएसपी केंद्र के शटर को बाहर से बंद कर फरार हो गए।


घटना की जानकारी मिलते ही डेहरी के एएसपी शुभांक मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की। एएसपी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भोजपुर की तरह भाग निकले। पुलिस की टीम गठित कर दी गई है और इलाके की नाकाबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।