SITAMARHI: बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश लोगों को अपनी गोली का निशाना बनाने में संकोच नहीं कर रहे हैं। राज्यभर से हर दिन हत्या, लूट, डकैती और गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी से सामने आया है, जहां बदमाशों ने पेट्रोल पंप के नोजल मैन को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
जानकारी के मुताबिक, रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर पुल के पास स्थित पेट्रोल पंप पर तैनात नोजल मैन से दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने नोजल मैन को गोली मार दी और रुपए छीनकर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी नोजल मैन की पहचान नानपुर प्रखंड के रहने वाले सुधीर कुमार के रूप में हुई है, जो रामचंद्र पेट्रोल पंप से कैश लेकर जा रहा था, तभी अपराधियों ने उसे गोली मार दी। घायल नोजल मैन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।