1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 Feb 2024 02:51:01 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: सीतामढ़ी में एक छात्र का पेड़ से लटका शव मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बच्चे की हत्या करने के बाद बदमाशों ने उसके शव को पेड़ से लटका दिया है। घटना मेजरगंज थाना क्षेत्र के हलिमपुर गांव की है।
मृतक छात्र की पहचान हलिमपुर गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी फटन साह के 11 वर्षीय बेटे गोलू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गोलू किसी काम से घर से निकला था और वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने जब गोलू की तलाश शुरू की तो गांव के बाहर उसका शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया। नाबालिग लड़के का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। शव को देखने से लग रहा था कि किसी ने उसकी हत्या कर पेड़ से लटका दिया है। फिलहाल पुलिस ने सभी बिंदुओं पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।