बिहार: पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, हसबैंड ने जहर खिलाकर ले ली जान

बिहार: पति के अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, हसबैंड ने जहर खिलाकर ले ली जान

NALANDA: पति के अबैध संबंध का विरोध करना एक पत्नी को इतना महंगा पड़ गया कि उसे अपनी जान देकर इसकी किमत चुकानी पड़ी। पति और ससुराल वालों ने जहर खिलाकर महिला की हत्या कर दी। घटना बरबीघा थाना क्षेत्र के बरबीघा की है।


दरअसल, मृतक महिला गया जिले के बजीरगंज निवासी सुनील विश्वकर्मा की 22 वर्षीय बेटी स्वाति कुमारी है। लड़की की मां और परिवार वालों ने बताया कि वर्ष 2021 में स्वाति की शादी बरबीघा निवासी अजय विश्वकर्मा के बेटे चंदन कुमार से की गई थी। शादी के बाद स्वाति के सास ससुर और पति दहेज के लिए परेशान करते थे। 


वहीं पति चंदन का किसी और लड़की से अवैध संबंध था, जिसका स्वाति विरोध करती थी। पति और ससुराल वाले स्वाति को न तो घर से बाहर निकलने देते थे और ना ही अपने साथ कहीं ले जाते थे। रविवार को स्वाति फोन पर अपनी मां से बात कर रही थी, तभी चंदन ने मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट की। 


सोमवार की सुबह जानकारी मिली कि स्वाति की मौत हो गई है। मृतका स्वाति के मायके वालों का आरोप है कि जहर खिलाकर स्वाति की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।