बिहार: कारोबारी की पत्नी को मारी गोली, दवा खरीदने के बहाने मेडिकल स्टोर पहुंचे थे बदमाश

बिहार: कारोबारी की पत्नी को मारी गोली, दवा खरीदने के बहाने मेडिकल स्टोर पहुंचे थे बदमाश

JAMUI: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी लोगों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला जमुई से सामने आया है, जहां अपराधियों ने एक दवा कारोबारी की पत्नी को पति के सामने ही गोली मार दी। दो गोली लगने के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। घटना जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार की है।


अपराधियों की गोली से घायल हुई महिला के पहचान अलीगंज बाजार निवासी रोहित कुमार की पत्नी रंजनी उर्फ रोहिणी देवी के रूप में हुई है। महिला के पति रोहित कुमार चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में मेडिकल स्टोर के दुकान चलाते हैं। देर रात सभी अपने घर में सोए थे। करीब 12 बजे के अपराधी पहुंचे और दवा लेने की बात कहने लगे। मेडिकल स्टोर खुलवाया और उसकी दवा देने लगा तभी अपराधियों ने उसकी पत्नी को एक-एक कर दो गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।


घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। मौके पर जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि फिलहाल गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।