Bihar: पप्पू यादव बाल-बाल बचे, काफिले की गाड़ी के उड़े परखच्चे, कई नेता घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Feb 2023 07:05:46 AM IST

Bihar: पप्पू यादव बाल-बाल बचे, काफिले की गाड़ी के उड़े परखच्चे, कई नेता घायल

- फ़ोटो

PATNA: बिहार में जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख पप्पू यादव का काफिला सोमवार देर रात एक भीषण हादसे का शिकार हो गया. पप्पू यादव अपने काफिले के साथ मुबारकपुर कांड के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सारण गए थे. वहां से वापस लौटने के वक्त एक ट्रक ने उनके काफिले को ओवरटेक किया. और अनियंत्रित होकर काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इसमें टक्कर एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.


हालांकि इस भीषण सड़क हादसे में JAP के प्रमुख पप्पू यादव बाल-बाल बच गए. लेकिन उनके काफिले के साथ चल रहे कई नेता गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया है. जानकारी के अनुसार यह सड़क हादसा ब्रह्मपुर फोरलेन पर आरा और बक्सर के बीच हुआ.


क्या था मुबारकपुर कांड?

आपको बता दे बिहार के सारण जिले में मांझी प्रखंड के मुबारकपुर में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने गांव के ही तीन युवकों पर उसके मर्डर की कोशिश करने का आरोप लगाया था. साथ विजय ने उन तीनों को कमरे में बंद कर पिटाई भी करवाई थी. जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक की मौत इलाज के दौरान हो गई थी.