पंचायत चुनाव पर आज खत्म हो सकता सस्पेंस, आज में होगी महत्वपूर्ण बैठक

पंचायत चुनाव पर आज खत्म हो सकता सस्पेंस, आज में होगी महत्वपूर्ण बैठक

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहा है सस्पेंस और ईवीएम की खरीद को लेकर जारी विवाद को आज सुलझाया जा सकता है। आज इस मसले पर महत्वपूर्ण बैठक होनी है। भारत निर्वाचन आयोग में राज्य निर्वाचन आयोग को बातचीत के लिए प्रस्ताव भेजा है। राज्य आयोग के मुख्य आयुक्त को आज 11 बजे दिल्ली स्थित भारत निर्वाचन आयोग के कार्यालय बुलाया गया है।


ईवीएम खरीदने के मसले पर अगर भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच सहमति बनी तो 6 अप्रैल को पटना हाई कोर्ट में पूरे मामले की सुनवाई के दौरान मामला सुलझ सकता है आयोग के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पटना हाईकोर्ट में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मल्टी पोस्ट ईवीएम की आपूर्ति से जुड़े विवाद को लेकर याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका पर 6 अप्रैल यानी मंगलवार को सुनवाई होनी है। इस सुनवाई के ठीक पहले रविवार को घटनाक्रम बदला है और भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर वार्ता के लिए बुलाया है। 


हालांकि समय कम रहने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य आयुक्त का दिल्ली जाना संभव नहीं है लिहाजा अब राज्य निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव दिया है। हाईकोर्ट में सुनवाई के पहले अगर आज भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग ऑनलाइन मीटिंग में सहमति बना लेते हैं तो फिर यह मामला सुलझ जाएगा। बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम की खरीद पर विवाद चल रहा है। मल्टी पोस्ट ईवीएम की आपूर्ति को लेकर एनओसी दिए जाने पर आज की बैठक में चर्चा होनी है। भारत निर्वाचन आयोग को हैदराबाद की ईवीएम आपूर्तिकर्ता कंपनी ईसीआईएल के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना है। तभी राज्य निर्वाचन आयोग को ईवीएम की आपूर्ति की जा सकेगी। पंचायत चुनाव में ईवीएम की आपूर्ति नहीं होने के कारण देरी हो रही है।