ब्रेकिंग न्यूज़

Tejashwi Yadav Delhi : तेजस्वी यादव ने चुनाव हार के 13 दिन बाद पटना से दिल्ली के लिए भरी उड़ान, मीडिया के सवालों पर साधी चुप्पी Garib Rath Express : रेलवे ट्रैक पर गिरा तेज रफ्तार लोडेड ट्रक, बाल-बाल बची गरीबरथ एक्सप्रेस NITISH KUMAR : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निगरानी और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की समीक्षा बैठक में दिए अहम निर्देश, अधिकारियों को मिला यह टास्क Police Transfer : बिहार पुलिस में बड़ा उलटफेर, SP ने कई थानाध्यक्षों का किया तबादला; देखिए पूरी लिस्ट Bihar News: 'खनन इंस्पेक्टर' ने UP के ट्रक मालिक से 4.40 लाख रिश्वत लिया ! आदेश के 3 महीने बाद अब शुरू हुई जांच...28 नवंबर को सबूत देने को कहा गया Bihar assembly election : अमित शाह ने बिहार बीजेपी नेताओं को दी नसीहत, कहा– विजय का घमंड न हो, ‘जहां कम, वहां हम’ अपनाएं Bhagalpur road accident : टाटा टियागो ने पैदल चल रहे दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर घायल Bihar Tourism : बिहार में पर्यटन के लिए मूविंग फाइव स्टार होटल: चंडीगढ़ से आए रहे दो खास वैन; जानिए क्या होगा किराया Bihar Government Scheme : राशन कार्ड से वंचित लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, कैंप लगाकर कार्ड बनाने के निर्देश; प्रधान सचिव ने दिया आदेश Vigilance Raid Rosra : समस्तीपुर में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: रोसड़ा EO के ठिकानों पर छापेमारी, नकदी व महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त

पंचायत चुनाव: नामांकन करने गए प्रत्याशी की गाड़ी चोरी, नॉमिनेशन के दौरान ही गाड़ी ले भागे चोर

1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Sep 2021 01:00:12 PM IST

पंचायत चुनाव: नामांकन करने गए प्रत्याशी की गाड़ी चोरी, नॉमिनेशन के दौरान ही गाड़ी ले भागे चोर

- फ़ोटो

PATNA : बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. तीसरे चरण के लिए 22 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. इसी कड़ी में बिहार के छपरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल चोरों ने पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन करने पहुंचे एक प्रत्याशी की बाइक चोरी कर ली. जिसकी शिकायत संबंधित थाने में की गई है. इलाके में इस घटना की काफी चर्चा की जा रही है.


मामला सारण जिले के गरखा थाना इलाके की है. यहां पंचायत चुनाव में नामांकन करने आये एक प्रत्याशी की बाइक वीर कुंवर सिंह चौक से चोरी हो गई. जिसे लेकर थाने में शिकायत की गई है. गरखा थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक श्री रामपुर के रहने वाले नवलेश महतो इटवां पंचायत के वार्ड नंबर 5 से वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं, नॉमिनेशन के दौरान जिनकी बाइक चोरी हो गई है.



वार्ड प्रत्याशी नवलेश महतो ने बताया कि वह शनिवार को अपनी पैशन प्रो बाइक से नॉमिनेशन करने गरखा प्रखंड कार्यालय में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर से थोड़ी दूरी पर दुर्गा मंदिर के पास अपनी बाइक खड़ी की थी. नवलेश महतो सुबह करीब 11 बजे सुबह में प्रखंड कार्यालय के बाहर दुर्गा मंदिर के पास बाइक को पार्क कर नॉमिनेशन करने गए थे. इस दौरान शाम 4 बज गया लेकिन नामांकन की बारी नहीं आई. जब वह वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी.



गौरतलब हो कि सारण में पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज गई है. चुनाव 24 सितंबर से 11 चरणों में कराए जाएंगे. सबसे आखिर में 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. पंचायत चुनाव 11 चरणों में होंगे लेकिन सारण में पंचायत चुनाव की शुरुआत दूसरे चरण से होगी. पहले चरण में सारण में पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे. अधिसूचना के बाद जिला प्रशासन और जिला पंचायती राज कार्यालय अब पूरी तरह से इलेक्शन मोड में आ गया है. सारण में कुल 25 लाख 86 हजार 436 मतदाता गांव की सरकार को चुनेंगे.


दूसरे चरण में मांझी में, तीसरे चरण में गरखा में, चौथे चरण में मशरक और पानापुर में, पांचवें चरण में इसुआपुर और तरैया प्रखंड में, छठे चरण में दिघवारा और सोनपुर प्रखंड में, सातवें चरण में रिविलगंज व जलालपुर और नगरा प्रखंड में, आठवें चरण में लहलादपुर प्रखंड में और बनियापुर प्रखंड में नौवें चरण में, छपरा सदर और एकमा प्रखंड में दसवीं चरण में अमनौर और मढ़ौरा प्रखंड में 11वें चरण में परसा दरियापुर और मकेर प्रखंड में मतदान होने वाला है.



तीसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. तीसरे चरण के लिए 22 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा और 27 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. 27 सितंबर को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा. 8 अक्टूबर को मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य EVM और मतदान पेटी में बंद हो जाएगा. तीसरे चरण के मतदान के परिणाम की घोषणा 10-11 अक्टूबर को की जाएगी.