Bihar News: बारात पहुंची, सभी रश्में हुईं..., लेकिन दुल्हन ने मंडप पर आते ही शादी से किया इनकार Bihar sand mining : मंत्री बनते ही विजय कुमार सिन्हा का एक्शन शुरू,अवैध बालू खनन पर कसा जा रहा शिकंजा; विभाग ने जिलों को भेजा सख्त निर्देश Bihar News: बिहार के बुजुर्गों को हुई दिक्कत तो नपेंगे अफसर, नीतीश सरकार इस मामले में नहीं सुनेगी कोई बहाना BSEB STET Answer Key 2025 : आज जारी हो सकती है आंसर की, जानें डाउनलोड और आपत्ति दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया Sanatan Dharma promotion : BSRTC ने 'सनातन धर्म' के प्रचार-प्रसार का किया ऐलान, 'सत्यनारायण कथा' और 'भगवती पूजा' के लिए सभी जिलों में नियुक्त होंगे संयोजक Credit Card Usage: क्रेडिट कार्ड यूज करते समय इन गलतियों से बचें, वरना भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना Bihar News: बिहार के बेरोजगार युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का मौका, वेतन 81 हजार तक SVU raid : रिटायरमेंट से पहले करोड़ों जमा करने में लगे हुए थे उत्पाद अधीक्षक, उत्पाद दारोग़ा से शुरू हुई थी करोड़ अर्जित करने वाले अनिल आजाद की कैरियर; SVU के भी उड़ें होश D.El.Ed Admission 2025-26: डीएलएड में प्रवेश के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरु, जान लें कब होगी स्टेट मेरिट जारी? Anant Singh : नई सरकार बनने के बाद सबसे बड़ा सवाल ? मोकामा के विधायक अनंत सिंह कैसे लेंगे शपथ? छोटे सरकार कैद से कब होंगे रिहा? जानिए क्या कहता है नियम
1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Sep 2021 01:00:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. तीसरे चरण के लिए 22 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. इसी कड़ी में बिहार के छपरा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल चोरों ने पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन करने पहुंचे एक प्रत्याशी की बाइक चोरी कर ली. जिसकी शिकायत संबंधित थाने में की गई है. इलाके में इस घटना की काफी चर्चा की जा रही है.
मामला सारण जिले के गरखा थाना इलाके की है. यहां पंचायत चुनाव में नामांकन करने आये एक प्रत्याशी की बाइक वीर कुंवर सिंह चौक से चोरी हो गई. जिसे लेकर थाने में शिकायत की गई है. गरखा थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक श्री रामपुर के रहने वाले नवलेश महतो इटवां पंचायत के वार्ड नंबर 5 से वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं, नॉमिनेशन के दौरान जिनकी बाइक चोरी हो गई है.

वार्ड प्रत्याशी नवलेश महतो ने बताया कि वह शनिवार को अपनी पैशन प्रो बाइक से नॉमिनेशन करने गरखा प्रखंड कार्यालय में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर से थोड़ी दूरी पर दुर्गा मंदिर के पास अपनी बाइक खड़ी की थी. नवलेश महतो सुबह करीब 11 बजे सुबह में प्रखंड कार्यालय के बाहर दुर्गा मंदिर के पास बाइक को पार्क कर नॉमिनेशन करने गए थे. इस दौरान शाम 4 बज गया लेकिन नामांकन की बारी नहीं आई. जब वह वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी.

गौरतलब हो कि सारण में पंचायत चुनाव की डुगडुगी बज गई है. चुनाव 24 सितंबर से 11 चरणों में कराए जाएंगे. सबसे आखिर में 12 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. पंचायत चुनाव 11 चरणों में होंगे लेकिन सारण में पंचायत चुनाव की शुरुआत दूसरे चरण से होगी. पहले चरण में सारण में पंचायत चुनाव नहीं कराए जाएंगे. अधिसूचना के बाद जिला प्रशासन और जिला पंचायती राज कार्यालय अब पूरी तरह से इलेक्शन मोड में आ गया है. सारण में कुल 25 लाख 86 हजार 436 मतदाता गांव की सरकार को चुनेंगे.
दूसरे चरण में मांझी में, तीसरे चरण में गरखा में, चौथे चरण में मशरक और पानापुर में, पांचवें चरण में इसुआपुर और तरैया प्रखंड में, छठे चरण में दिघवारा और सोनपुर प्रखंड में, सातवें चरण में रिविलगंज व जलालपुर और नगरा प्रखंड में, आठवें चरण में लहलादपुर प्रखंड में और बनियापुर प्रखंड में नौवें चरण में, छपरा सदर और एकमा प्रखंड में दसवीं चरण में अमनौर और मढ़ौरा प्रखंड में 11वें चरण में परसा दरियापुर और मकेर प्रखंड में मतदान होने वाला है.

तीसरे चरण के मतदान को लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. तीसरे चरण के लिए 22 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. 25 सितंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा और 27 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. 27 सितंबर को ही उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा. 8 अक्टूबर को मतदान के बाद प्रत्याशियों का भाग्य EVM और मतदान पेटी में बंद हो जाएगा. तीसरे चरण के मतदान के परिणाम की घोषणा 10-11 अक्टूबर को की जाएगी.