बिहार: पैसों के लिए हैवान बन गए मामा-मामी, युवती की हत्या कर शव में नमक डालकर दफनाया; पुलिस ने जमीन खोदकर निकाल ली डेड बॉडी

बिहार: पैसों के लिए हैवान बन गए मामा-मामी, युवती की हत्या कर शव में नमक डालकर दफनाया; पुलिस ने जमीन खोदकर निकाल ली डेड बॉडी

CHHAPRA: हत्या की सनसनीखेज वारदात सारण से सामने आई है, जहां एक मामा-मामी ने अपनी ही भगनी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने लड़की के शव को बोरे में बंद कर उसमें नमक डालकर शव को दफन कर दिया हालांकि पुलिस ने जमीन खोदकर मृतक लड़की के शव को बरामद कर लिया। घटना तरैया थाना क्षेत्र की है।


युवती की पहचान भटौरा गांव निवासी विश्वनाथ महतो की नतिनी की रूप में हुई है। माता-पिता की मौत के बाद लड़की अपने ननिहाल में रहती थी। मृतका के माता-पिता ने मौत से पहले अपनी बेटी के नाम पर 6 लाख रुपए जमा किए थे। आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं पैसों के लिए मामा-मामी ने लड़की की हत्या कर शव को बोरे में डाल दिया और उसमें नमक डालकर शव को चंवर में ले जाकर दफन कर दिया।


दोनों जब शव को दफना रहे थे तभी गांव के किसी शख्स ने देख लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और शव को जमीन खोदकर निकाल लिया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद से मृतका के ननिहाल के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं।