LAKHISARAI: खबर लखीसराय से आ रही है, जहां एक सनकी बेटे ने अपनी ही मां की जान ले ली। मां को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी बेटा घर छोड़कर फरार हो गया है। इस दौरान आरोपी ने अपने भाई को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के देवघरा चंद्र टोला गांव की है।
मृतक महिला की पहचान देवघरा चंद्र टोला गांव निवासी रोहित महतो की पत्नी पुतुल देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद पूरे परिवार को संभालने की जिम्मेवारी पुतुल देवी पर आ गई थी। पुतुल देवी ने अपनी बेटी की शादी के लिए कुछ पैसे जमा कर रखे थे, जिसपर बड़े बेटे सूरज कुमार की नजर थी।
सूरज बार बार पुतुल देवी से पैसों की मांग कर रहा था लेकिन पुतुल देवी ने पैसे देने से साफ तौर पर मना कर दिया था। शनिवार की रात आरोपी ने फिर से मां से पैसों की मांग की और जब पैसे नहीं मिले तो मां और छोटे भाई की बेरहमी से पिटाई कर दी। बुरी तरह से पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पुतुल देवी को मृत घोषित कर दिया।
उधर, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा घर छोड़कर फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।