MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां कांटी थर्मल पावर परिसर में स्थित बोरवेल से एक इंजीनियर का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। इंजीनियर के सरकारी आवास से पुलिस ने सुसाइड नोट और नशे की दवाएं बरामद की है।
मृतक इंजीनियर की पहचान तेलंगाना के संगडिट्टी के रहने वाले 26 वर्षीय मधुकर रेड्डी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मधुकर रेड्डी मंगलवार की सुबह NTPS स्थित आवासीय परिसर स्थित अपने आवास से कार्यालय गए थे। देर शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे तो उनके साथ रहने वाले अन्य कर्मियों ने इसकी जानकारी एनटीपीसी प्रबंधन को दी। एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और एनटीपीसी के कर्मी संभावित जगह पर मधुकर को तलाश करते रहे लेकिन उनका नहीं पता नहीं चला।
इंजीनियर की खोजबीन के दौरान पुलिस ने कार्यालय से उनके मोबाइल को बरामद किया। बुधवार की सुबह पंप हाउस के पास पानी में शव मुधकर का शव उपलाता देखकर हड़कंप मच गया। पुलिस ने एनटीपीसी कर्मियों की मदद से मधुकर के शव को पानी से निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने जांच के दौरान इंजीनियर के कमरे से सुसाइड नोट और नशे की दवा बरामद की है। बरामद की गई दवा डिप्रेशन की बताई जा रही है।
सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी और पारिवारिक परेशानियों के कारण खुदकुशी करने की बात लिखी गई है। आर्थिक तंगी के पीछे शेयर बाजार में रुपये डूबने की बात कही रही है। पुलिस भी प्रथम दृष्टया इसे खुदकुशी का मामला मान रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तेलंगाना से मुजफ्फरपुर पहुंचे परिजनों को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सौंप दिया है।