PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब कवायद तेज हो गयी है। बिहार निर्वाचन आयोग कार्यालय में सर्वदलीय बैठक हो रही है। बैठक में बिहार के मान्यता प्राप्त दलों के सदस्य पहुंचे हैं। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की डिजिटल तैयारियों की भी चर्चा किए जाने की खबर है।
निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव कराए जाने को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं। वहीं निर्वाचन आयोग चुनाव में हो रहे बदलावों की चर्चा भी पार्टी के सदस्यों के साथ कर रहा है। बताया जा रहा है कि राजनीतिक दलों की राय के बाद बिहार में चुनाव की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जाएगा।
जेडीयू की तरफ से राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, सांसद ललन सिंह के साथ मंत्री संजय झा वहीं आरजेडी की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ आलोक मेहता, शक्ति सिंह, भोला यादव और वृषण पटेल पहुंचे हैं।