1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Thu, 07 Sep 2023 11:55:46 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: खबर बेगूसराय से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
दरअसल, नावकोठी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी मुकेश कुमार को 23 अगस्त की रात पहसारा चौक पर आधा दर्जन बदमाशों ने मामूली विवाद के बाद मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। घायल मुकेश कुमार को पहले बेगूसराय फिर पटना में इलाज कराया जा रहा था, जिसकी बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई।
मृतक मुकेश कुमार बेगूसराय में एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता था। मुकेश के साथ मारपीट के बाद उस वक्त उसकी पत्नी ने राम इकबाल यादव, सन्नी कुमार, संजय कुमार, मोहन कुमार एवं राजा कुमार के खिलाफ थाने में मारपीट का केस दर्ज कराया था लेकिन अब उसकी मौत हो गई है तो पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।