फेल है बिहार सरकार की वेबसाइट, आज तक अपडेट नहीं हुआ नए राज्यपाल फागू चौहान का नाम

फेल है बिहार सरकार की वेबसाइट, आज तक अपडेट नहीं हुआ नए राज्यपाल फागू चौहान का नाम

PATNA : बिहार के 40वें राज्यपाल के रूप में फागु चौहान को शपथ लिए 7 महीने से अधिक हो गए. लेकिन बिहार सरकार की वेबसाइट इतनी फेल है कि आज तक लालजी टंडन बिहार के गवर्नर बने हुए हैं. यह कितना हास्यास्पद है कि सरकारी वेबसाइट पर भूल-चूक से ही लेकिन गलत सूचना लोगों को दी जा रही है. पिछले साल जुलाई महीने में ही फागू चौहान ने बिहार एक गवर्नर के रूप में शपथ ली. लेकिन सरकार की वेबसाइट इतनी लेटलतीफी वाली है कि उनको इतना भी ख्याल नहीं है. 


दो-दो राज्यों के गवर्नर लालजी टंडन
बिहार सरकार की वेबसाइट की माने तो लालजी टंडन दो-दो राज्यों के गवर्नर बने हुए हैं. क्योंकि बिहार सरकार की वेबसाइट gov.bih.nic.in पर आज भी उनका नाम और उनकी तस्वीर लगी हुई है. मध्यप्रदेश की सरकारी वेबसाइट mp.gov.in पर भी वहां के राज्यपाल लालजी टंडन की तस्वीर है. एमपी के राज्यपाल बनने से पहले लालजी टंडन बिहार के गवर्नर हुआ करते थे. लालजी टंडन ने 23 अगस्त 2018 को राज्यपाल पद की शपथ लिए थे. वे एक साल से भी कम समय तक बिहार के राज्यपाल रहे. लेकिन बिहार सरकार की चूक के कारण वह आज भी बिहार के राज्यपाल बने हुए हैं. 


फागू चौहान हैं बिहार के 40वें राज्यपाल
उत्तरप्रदेश के 17वें विधानसभा चुनाव में घोसी सीट से सबसे अधिक वोट से जीतने वाले विधायक फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बने लगभग 7 महीने से अधिक का समय हो गया. पिछले साल ही बिहार के 40वें राज्यपाल के रूप में उन्होंने नई जिम्मेदारी संभाली. पटना राजभवन में आयोजित शपथ समारोह के दौरान चौहान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की मौजूदगी में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमरेश्वर प्रताप साही ने राज्यपाल पद की शपथ दिलाई थी. लेकिन बिहार सरकार की वेबसाइट के मुताबिक आज भी लालजी टंडन ही बिहार के राज्यपाल हैं.