JEHANABAD: खबर जहानाबाद से आ रही है, जहां बेखौफ बमाशों ने एक ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। ट्रक चालक एनएच के किनारे मिट्टी भराई के काम में लगा था। इसी दौरान बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया। घायल ट्रक ड्राइवर को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना ओकरी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुरा गांव की है।
अपराधियों की गोली से घायल ट्रक ड्राइवर की पहचान शकूराबाद थाना क्षेत्र की इस्लाम चक गांव निवासी विजय यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि NH83 के किनारे मिट्टी भराई का काम चल रहा है। विजय यादव मिट्टी भराई के काम में लगा हुआ है। इसी दौरान आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी हुई और गोली ट्रक ड्राइवर की पैर में जा लगी। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
आनन-फानन में ट्रक ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफऱ कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, मिट्टी भराई का काम करा रहे मुंशी पर गोली मारने का आरोप लगा है।