BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। जहां जिले में भीड़ ने एक महिला की क्रूरता से पिटाई कर दी है। भीड़ की पिटाई की वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। यहां मामूली बात पर हुए विवाद की वजह से महिला की इतनी बेरहमी से पिटाई की गई है। बताया जा रहा है कि भीड़ इतनी बेकाबू थी कि वो महिला की जान लेने पर आतुर हो गई थी।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त महिला की पिटाई की जा रही थी उस वक्त महिला रहम की भीख मांग रही थी लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। भीड़ ने महिला को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने किसी तरह से महिला को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है।
इधर, घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के मुशहरी की है। एक एंबुलेंस कर्मी और चौकीदार ने डायल 112 की टीम को इस घटना की जानकारी दी थी। जिसके बाद टीम मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत मौक पर पहुंची। वहां पुलिसकर्मियों ने महिला को बचाया। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि महिला की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए हैं।