PATNA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां पटना में बालू लदे हाईवा ने स्कूटी सवार को जिसमें युवक की मौत हो गयी है जिसके बाद आक्रोशितों ने नेशनल हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया है।
दरअसल, पटना में सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने हाईवे को जामकर जमकर हंगामा किया। यह हादसा दिदारगंज थाना क्षेत्र के कसारा के पास हुआ। जहां एक बालू लदे हाईवा स्कूटी सवार को कुचलते हुए कुछ दूरी तक घसीटता चला गया। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक हाइवा के दो पहियों के बीच फंसा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे और इस हादसे के खिलाफ आक्रोशित हो गए। इसके बाद परिजनों ने नेशनल हाइवे को पूरी तरह से जाम कर दिया। वे घटना स्थल पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल घटनास्थल पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
उधर, मृतक की पहचान फतुहा के नारायण गांव के खोखना टोला निवासी के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाइवे पर दिदारगंज से फतुहा तक पूरी सड़क जाम कर दी गई है। ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को दिदारगंज-फतुहा मार्ग से होकर डायवर्ट किया जा रहा है।