Bihar News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में एक की मौत; चार लोग बुरी तरह से घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 10 Nov 2024 03:32:00 PM IST

Bihar News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में एक की मौत; चार लोग बुरी तरह से घायल

- फ़ोटो

MADHEPURA: बिहार में गाड़ियों की तेज रफ्तार की चपेट में आकर हर दिन लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला मधेपुरा से सामने आया है, जहां रविवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घटना मुरलीगंज थाना क्षेत्र के प्रसादी चौक की है।


मृतक की पहचान भागलपुर निवासी 23 वर्षीय सजीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि संजीत अपने ससुराल बिहारीगंज के कठौतिया से ई-रिक्शा पर बैठकर ट्रेन पकड़ने जा रहा था, तभी प्रसादी चौक पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा चफरी मच गई।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने संजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।