Gaya development News: बिहार के इस जिले में 15.66 करोड़ में 102 योजनाओं का मंत्री ने किया शिलान्यास इस फोरलेन के बनने से कम होगी बिहार से झारखंड की दूरी, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम
08-Nov-2024 03:22 PM
BETTIAH: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के दौरान किसी तरह की आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से अपराधी डरते है। अपराधियों में यह डर प्रवेश कर गया है कि यदि छठ में कुछ भी गलत किये तो छठी मईया उसे सबक सिखा देगी उसे कतई माफ नहीं करेगी। इसी डर की वजह से अपराधी छठ पर्व में गलत करने से पहले लाख बार सोचता है।
जिसके कारण चार दिवसीय इस पर्व के दौरान अपराधिक वारदातों में कमी आ जाती है। लेकिन कुछ बदमाशों को इन सब बातों पर भरोसा नहीं है इसलिए वो बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते हैं। ताजा मामला बेतिया का है कि जहां छठ जैसे महान पर्व में छठ व्रती की ही धारदार हथियार के काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये।
छठ में व्रती की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी। जिसे भी इस घटना की खबर मिली वो छठव्रती के घर पर पहुंचने लगे। इस घटना से इलाके के लोग भी हैरान हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग पुलिस से करने लगे। घटना बेतिया की है जहां अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को देकर घर में सो रही छठ व्रती को अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया पिऊनी बाग की है जहां अपराधियों ने सोये अवस्था में आधी रात को छठ व्रती को काटकर हत्या कर दी।
घटना उस वक्त की है जब सुबह में अर्घ्य देने की सभी तैयारी कर छठ व्रति और परिवार वाले सोने चले गये। तभी अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर कमरे में सो रही छठ व्रती को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। जब परिजन छठ घाट पर जाने के लिए उठे तो पूजा घर में सो रही छठव्रती को उठाने गये तो देखा कि उनकी किसी ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मृतका की पहचान बसवरिया निवासी निड्डू सिंह की पत्नी मधुबाला सिंह के रूप में की गई है।
बता दें कि बेतिया में छठ व्रत कर रही एक महिला ने संध्या के अर्घ्य दे कर अपने घर आई लेकिन सुबह के भगवान भास्कर को अर्घ्य नही दे सकीं । क्योंकी रात में ही महिला को बदमाशों ने मौत की नींद सुला दी। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतिका के पति ने बताया कि बड़े ही धूमधाम से छठ पूजा मनाया जा रहा था और पत्नी अपने दो छोटे बच्चों के साथ संध्या का अर्घ्य देकर आई थी। और सभी लोग सो गए तभी आधी रात में अपराधियों ने कमरे में सो रही मेरी पत्नी को धारदार हथियार से सर पर वार कर दिया जिससे उसकी की मौत हो गई। वहीं मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं। बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि बेतिया के बसवरिया में मधुबाला सिंह नाम की एक महिला को अपराधियों ने धारदार हथियार से महिला के सिर पर वार कर दिया है जिससे महिला की मौत हो गई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। वही एफएसएल की टीम डॉग स्क्वाड को बुलाया गया हैं। हर एक बिंदुओं पर जांच की जा रही हैं । बहुत जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट