Bihar News: Let's inspire bihar के कार्यक्रम में शामिल हुए IPS विकास वैभव, बोले- बेहतर बिहार बनाने के लिए युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करना है लक्ष्य

Bihar News: Let's inspire bihar के कार्यक्रम में शामिल हुए IPS विकास वैभव, बोले- बेहतर बिहार बनाने के लिए युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करना है लक्ष्य

SASARAM: खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी तथा "लेटस इंस्पायर बिहार" के सूत्रधार विकास वैभव संस्था के कार्यक्रम में शामिल हुए। 


इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में लोगों में जागृति नहीं आएगी एवं लोग अपने अतीत से सबक लेकर भविष्य को नहीं सुधारेंगे, तब तक कोई प्रयास सफल विफल रहेगा। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को सार्थक पहल की आवश्यकता है, ताकि आने वाले बिहार फिर से गौरवान्वित हो सके।


उन्होंने बताया कि एक दिसंबर को सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में नमस्ते बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बेहतर संचालन को लेकर डेहरी में स्थित न्यू डीलिया के बलराम मार्केट में संस्था का कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन आईपीएस अधिकारी विकास विभाग ने फीता काटकर किया।


इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बाद में उन्होंने कहा कि प्रदेश का आर्थिक तथा शैक्षणिक विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करना उनका लक्ष्य है और एक बेहतर बिहार बनाने के परिकल्पना के साथ में लगातार काम कर रहे हैं।