MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर बार काउंसिल की लाइब्रेरी में पंखे का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद ने स्विच दबाकर पंखे को स्टार्ट कर लोकार्पण किया।
दरअसल राजभूषण चौधरी निषाद मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद हैं। सिलिंग फैन का उद्घाटन बीते मंगलवार को किया गया था। मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट परिसर स्थित बार काउंसिल की लाइब्रेरी में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद के द्वारा सिलिंग फैन का उद्घाटन किया गया था।
तब बार काउंसिल के सदस्यों ने इसके लिए आभार जताया था। क्योंकि मुजफ्फरपुर सांसद के सहयोग से नये पंखे लगाये गये हैं। पंखे का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक भी की। इस दौरान कई मुद्दे पर बातचीत हुई थी। बार काउंसिल के लाइब्रेरी में लगाये गये पंखे की भी चर्चा की गयी। इसके लिए अधिवक्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। वही पंखे का उद्घाटन करने के बाद अब मंत्री जी ट्रोल होने लगे।
मुजफ्फरपुर जिले के बीजेपी सांसद सह केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद आए दिन अपने कई कार्यक्रमों में शामिल होकर या फिर दूर रहकर लगातार सोशल मीडिया पर ट्रॉल हो रहे हैं अब मामला मुजफ्फरपुर जिले के जिला बार एसोसिएशन का है जहां जिला बार एसोसिएशन में पंखा का उद्घाटन करने केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री पहुंचे और स्विच दबाकर पंखे का उद्घाटन किया।
जिला बार एसोसिएशन में करीब 400 पंखे और संगठन का डायरी का उद्घाटन एवं अधिवक्ताओं के साथ बैठक का कार्यक्रम था। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह और संचालन अधिवक्ता धर्मेंद्र प्रसाद साहू ने किया स्टेट बर काउंसिल के सदस्य सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि सहयोग से संगठन विकास के पत्र पर लगातार अग्रसर है इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ-साथ काफी संख्या में अधिवक्ता है एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संगठन के महासचिव रवि प्रताप ने कहा कि केंद्रीय मंत्री के सहयोग से सोलर प्लांट वाटर प्लांट और भवन तथा ई लाइब्रेरी भी देने का वादा किया गया हालांकि देर शाम सोलर प्लांट के लिए कुछ इंजीनियर ने भी सर्वे किया था। केंद्रीय मंत्री के द्वारा पंखे का उद्घाटन करना अब मुजफ्फरपुर के सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगा है और यह सवाल उठ रहा है कि अब क्या बचा है रोसड़ा वाले सांसद महोदय मुजफ्फरपुर में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री होकर भी पहली बार इतिहास में पंखा का उद्घाटन करने पहुंच गये।