DARBHANGA: बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई। सुरक्षा जांच के दौरान सेना के एक जवान के बैग से नौ कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार जवान की पहचान करनजीत कुमार चौधरी के रूप में हुई है, जो सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र के सींघोरवा गांव का रहने वाला है और फिलहाल जम्मू-कश्मीर में तैनात है।
जानकारी के अनुसार, करनजीत स्पाइसजेट की 11:40 बजे की उड़ान से दिल्ली जा रहा था। जब उसके सामान की जांच की जा रही थी, तब उसके बैग से कारतूस बरामद हुए। इस घटना से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया और पुलिस को सूचना दी।
पूछताछ में करनजीत ने बताया कि वह छुट्टी पर घर आया था और अब वापस जम्मू-कश्मीर जा रहा था। उसने यह भी बताया कि वह सेना का जवान है। सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूछताछ जारी है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कारतूस कैसे करनजीत के बैग में पहुंचे और उसने इन्हें क्यों रखा था।