Bihar News: करंट लगने से छठ व्रती महिला की दर्दनाक मौत, गेहूं सूखाने के दौरान हुआ हादसा

Bihar News: करंट लगने से छठ व्रती महिला की दर्दनाक मौत, गेहूं सूखाने के दौरान हुआ हादसा

BEGUSARAI: बेगूसराय में करंट की चपेट मे आने से एक छठ व्रती महिला की दर्दनाक मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के डफरपुर पंचायत के डफरपुर पश्चिम गांव की है।


मृतका की पहचान डफरपुर पंचायत के डफरपुर पश्चिम वार्ड- 5 के रहने वाले फूलेना सिंह की 50 वर्षीय पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है। मृत महिला के परिजन ने बताया कि रेखा देवी छत पर गेहूं सूखा रही थी। उसी वक्त पक्षी को भगाने के क्रम में करंट की चपेट में आ गई। करंट लगने से घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई।


परिजनों ने बताया कि उनके छत के ऊपर से बिजली का हाईटेंशन तार गया हुआ है। उन्होंने बिजली विभाग पर आरोप लगाया कि तार को हटाने के लिए कई बार शिकायत भी थी लेकिन विभाग के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। अगर बिजली विभाग के द्वारा यह तार हटा लिया गया होता तो आज इस तरह की घटना नहीं होती।


उधर, घटना की जानकारी मिलते ही नावकोठी थाने की पुलिस ने पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। छठ महापर्व में छठ वर्ती महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही गांव में मातम छा गया है।