पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई भी कारोबार करना गैरकानूनी माना जाता है। इसके बाद बाबजूद इस कानून की सच्चाई क्या है वह शायद ही किसी से छुपा हुआ हो। ऐसे में अब एक ताजा मामला सिवान और सारण से निकलकर सामने आ रहा है। जहां शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक़ छपरा के मसरख और सिवान के भगवानपुर में शराब पीने से लोगों की मौत की सुचना प्राप्त हो रही है। यह दोनों इलाका सारण और सिवान जिले का सीमावर्ती बताया जाता है। ऐसी चर्चा है कि इन इलाकों में सिवान से शराब लाया गया था। अब इस पुरे मामले की सच्चाई क्या है इसको लेकर पुलिस प्रसाशन की टीम जांच में जूट गई है। इस घटना को लेकर सारण के एसपी ने फर्स्ट बिहार से बातचीत करते हुए बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही इसकी आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।
वहीं, सारण के डीएम ने इस मामले में फर्स्ट बिहार से बातचीत करते हुए बताया कि हमें भी इस घटना की सूचना हासिल हुई है। हमलोग यह पड़ताल में जुटे हुए हैं कि क्या मृत शख्स की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है या इससे पीछे की वजह कुछ और हैं फिलहाल जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही इस मामले में कुछ भी सही -सही बोलना उचित होगा।
इधर, संदिग्ध जहरीली शराब से मौत मामले की सूचना के बाद सिवान के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार और वहां के जिला अधिकारी भगवानपुर गांव के लिए रवाना हो गए। इस मामले में पूछे जाने पर सिवान पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने फर्स्ट बिहार को बताया कि संदिग्ध शराब की सेवन से दो लोगों की मौत की बात सामने आ रही है। क्या कुछ हकीकत है यह पीओ निरीक्षण के बाद ही क्लियर होगा।
वहीं दूसरी और सारण के मसरख में भी एक व्यक्ति की संदिग्ध शराब से मौत के साथ-साथ दो लोगों की आंखों की रोशनी जाने की बात है मामले में सारण पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने कहा कि सूचना मिली है क्योंकि यह इलाका सिवान से भी कनेक्ट है। चर्चा तो है कि संदिग्ध शराब के सेवन से ऐसा हुआ है। घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस को और मजिस्ट्रेट को लगाया गया है वरीय अधिकारी भी थोड़ी देर में घटनास्थल पहुंचेंगे फिर मामला क्लियर होगा।