पटना : नए साल का जश्न मनाना पड़ा भारी, तीन डांसर सहित 5 शराबी को किया गिरफ्तार

1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Jan 2022 03:10:06 PM IST

पटना : नए साल का जश्न मनाना पड़ा भारी, तीन डांसर सहित 5 शराबी को किया गिरफ्तार

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार सख्त है और खासकर नए साल के अवसर पर पुलिस पूरी तरह सतर्क है. इसी दौरान बिहार पुलिस ने फतुहा से नए साल के अवसर पर शराब पार्टी पार्टी करते तीन डांसर के साथ पीने और तस्करी में कुल 17 लोग गिरफ्तार किया है. 


बता दें उत्पात विभाग ने अलामगंज में रेड कर टोटो से अंग्रेजी शराब की खेप की बरामद की है. फतुहा से पुलिस ने गुरुवार की देर रात फतुहा के रायपुरा मोहल्ला के पास एक गोदाम में छापा मारकर वहां नए साल की पार्टी मना रही तीन डांसर और पांच युवकों को गिरफ्तार किया. घटनास्थल से एक बोतल अंग्रेजी शराब तथा शराब की दो खाली बोतल के अलावा एक कार बरामद की गई है.


फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि आरोपित युवकों की पहचान रायपुर के सौरभ कुमार, छोटू कुमार, सोनू कुमार एवं गुलमहियाबाग के अनरजीत कुमार व बक्सर के रौशन कुमार के रूप में हुई.