टिन की बोतल में विदेशी शराब: तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, 96 लीटर बरामद Bihar News: बिहार के AQI में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद IMD का अलर्ट जारी, ठंड में भी तगड़ा इजाफा तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश
1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Aug 2022 09:31:21 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे अब बड़े बड़े अधिकारियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। पटना से नरकटियागंज लौट रहे एक रिटायर्ड लेबर इंस्पेक्टर का दो बदमाशों ने मिलकर किडनैप कर लिया। रात भर जब अधिकारी घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई और सुबह अधिकारियों की खोजबीन शुरू की गई। ग्रामीणों की मदद से पूर्व अधिकारी को बरामद कर लिया गया। वहीं एक अपराधी की गिरफ्तारी भी कर ली गई। हालांकि एक बदमाश मौके से भाग निकला। इसी बीच एक ऐसी बात सामने आई, जिसे सुनकर पूर्व अधिकारी भी चौंक गए। दरअसल, जिस हथियार का डर दिखाकर उन्हें किडनैप किया गया वह प्लास्टिक की निकली।
हैरानी की बात तो ये है कि ये किडनैपिंग किसी और ने नहीं बल्कि लेबर इंस्पेक्टर के ड्राइवर याशीन ने अपने भाई नसीम और एक युवक अयूब के साथ मिलकर की। मामले से जुडी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ रिटायर्ड लेबर इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार ठाकुर पटना स्थित घर से नरकटियागंज बोलेरो गाड़ी से लौट रहे थे। तभी लौरिया अशोक स्तम्भ समीप डायवर्सन पर उन्हें किडनैप कर लिया गया है। अपनी आपबीती सुनाते हुए लेबर इंस्पेक्टर ने बताया कि जैसे ही गाड़ी धीमी हुई, दो युवकों ने पिस्टल के सहारे मेरी गाड़ी में घुस गए।
उनकी किडनैपिंग के बाद उनके एक रिलेटिव ने उन्हें मोबाइल पर ट्रेस करते हुए लोकेशन के आधार पर दूसरे दिन गोखुला की तरफ गया, जहां बोलेरो दिखी और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पकड़ लिया गया। लेकिन, इसी बीच एक अपराधी फरार हो गया।
सूचना पाकर शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एक अपराधी नसीम मौके से भाग निकला। फिलहाल, पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। लौरिया थाना की पुलिस दोनों अपराधियों को अपने साथ ले गई है।