1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 Jun 2023 10:51:50 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में नगर निकाय आम चुनाव के लिए प्रचार का शोर आज यानी बुधवार शाम 5 बजे थम जायेगा. बता दें नगर चुनाव और उपचुनाव के लिए 9 जून को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.
सभी सीटों के लिए मतदान EVM से कराया जाएगा. इसके लिए जिलों में EVM की जांच की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. आयोग के अनुसार राज्य के 21 जिलों के 31 नगर निकायों (2 नगर निगम, 18 नगर परिषद व 11 नगर पंचायत) में आम चुनाव होना है.
साथ ही 20 जिलों के 31 नगर निकायों के लिए उपचुनाव कराया जाना है. आयोग के मुताबिक नगर निकाय आम चुनाव और उप चुनाव को लेकर तीन वार्ड पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं, राज्य में 4698 कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं. जहां इस चुनाव को लेकर कुल 4802 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. वही इनमें से 101 नामांकन पत्र जांच के क्रम में अस्वीकृत कर दिए गए. जबकि 4701 नामांकन पत्र स्वीकृत हुए और इनमें तीन पार्षद पद के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं.
बता दें नगर निकाय चुनाव के लिए 17 मई तक कुल 4802 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. इनमें मुख्य पार्षद के लिए 500, उप मुख्य पार्षद के लिए 440 और पार्षद पद के लिए 3862 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. 23 मई को नामांकन पत्रों की जांच के बाद मुख्य पार्षद के 11 वही उप मुख्य पार्षद के 13 और पार्षद के 77 नामांकन पत्र अस्वीकृत किए गए.