1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 18 Aug 2024 04:53:21 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां बूढ़ी गंडक नदी में पांच किशोर डूब गए। दाह संस्कार के बाद सभी नदी में स्नान कर रहे थे, तभी पांचों गहरे पानी में चले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तीन को तो बचा लिया लेकिन दो लड़के डूब गए। घटना सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट की है।
तीन बच्चों में से एक की हालत नाजुक है, जिसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस नदी में लापता हुए दोनों किशोर को तलाश कर रही है। लापता लड़कों की पहचान रोहित कुमार और बबलिश कुमार के रूप में हुई है वहीं प्रिंस, मनीष और विकास को लोगों ने बचा लिया है।
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा मिल्की टोला के रहने वाले हैं और मोहल्ले के रहने वाले पवन गुप्ता की मां की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सीढ़ी घाट गए थे। दाह संस्कार के बाद पांचों लड़के नदी में नहाने चले गए, इसी दौरान यह हादसा हो गया।