बिहार: नदी में डूबने से सात साल के मासूम की मौत, नहीं पहुंची SDRF की टीम; ग्रामीणों में भारी नाराजगी

बिहार: नदी में डूबने से सात साल के मासूम की मौत, नहीं पहुंची SDRF की टीम; ग्रामीणों में भारी नाराजगी

PURNEA: नेपाल के तराई इलाकों में लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के कारण सीमांचल के तटीय इलाकों में बाढ़ ने दस्तक दे दी है। पूर्णिया के बायसी बायसी प्रखंड में पिछले 24 घंटे से कंकई और महानंदा नदी तथा परवान नदी में के जलस्तर तेजी से बढ़ने के बाद गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है।


बायसी प्रखंड के पंचायत ताड़ाबाड़ी में नदी कटाव तेज हो गया है। ताराबाड़ी पंचायत के मुखिया एजाज अंजूम ने बताया कि कई बार लिखत आवेदन अंचल से लेकर अनुमंडल तक और जिलाधिकारी को भी सौंपा था कि नदी कटाओ रोक थाम किया जाए लेकिन पंचायत में कटाव निरोधक कार्य नहीं हुआ है।


इस बढ़ते जलस्तर ने मौत का तांडव भी शुरू कर दिया है। बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी पंचायत के यादव टोला कनकई नदी में डूबने से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना बायसी अंचल अधिकारी गणेश पासवान को देने के बाद भी गोताखोर या एसडीआरएएफ की टीम नहीं पहुंची। बच्चे के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।