1st Bihar Published by: Updated Wed, 04 May 2022 03:07:44 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: खबर जमुई में गिद्धौर थाना क्षेत्र के पुर्वी गुगुलडीह पंचायत के ढोलकटवा गांव की है, जहां नदी किनारे से सिर कटा शव बरामद किया गया है। मामला प्रकाश में आते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई। इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि युवक की हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया गया है। पूरे क्षेत्र में इस वक्त दहशत का माहौल है।
पुर्वी गुगुलडीह पंचायत के ढोलकटवा गांव नदी किनारे बुधवार को जब लोग शौच लिए निकले तो उन्हें एक युवक की सिर कटी लाश मिली। शव पर नज़र पड़ते ही लोग डर गए। धीरे-धीरे ये खबर पूरे इलाके में फ़ैल गई और लोगों की भीड़ जुटने लगी।
जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना, थानाध्यक्ष अमित कुमार, अवर निरीक्षक मसीह चरण कुजूर, सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह सहित पुलिस व सैप बल जवान साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया है।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवक लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी शशिभूषण तांती का 35 वर्षीय बेटा सोनू कुमार है। फिलहाल घटना को लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।