1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Jan 2023 03:45:34 PM IST
- फ़ोटो
BUXAR : इस वक्त बड़ी खबर बिहार के बक्सर से आ रही है. जहां एक 14 साल नाबालिग के साथ तीन दरिंदो ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर छात्रा स्कूल जा रही थी तभी दरिंदों की हवस का शिकार हो गई. बदमाशों ने मौके का फायदा उठाते हुए छात्रा को रास्ते से उठा लिया और फिर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार छात्रा 26 जनवरी के दिन स्कूल जा रही थी तभी दरिंदों ने उसे रस्ते से उठा लिया. छात्रा अपने घर वालों को इस घटना के बारे में बताया कि उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो सभी उसे छोड़ कर भाग गए. जिसके बाद वो घर पहुंची और सारी बात अपने घर वालों को बताई. घर वालों ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराया.
इस घटना पर SP मनीष कुमार ने बताया कि सिकरोल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप होने की जानकारी मिली है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.