बिहार : नाबालिग को धारदार हथियारों से रेतकर ईंट से कूचा, मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा

बिहार : नाबालिग को धारदार हथियारों से रेतकर ईंट से कूचा, मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा

EAST CHAMPARAN : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है जस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्वी चंपारण के छौड़ा दानों थाना इलाके में तीसरी कक्षा के छात्र की हत्या से हड़कंप मच गया है। अपराधियों ने ईंट से कूचकर और धारदार हथियार से हमलाकर इस हत्या को अंजाम दिया है। 


दरअसल, पूर्वी चंपारण के छौड़ा दानो थाना इलाके में तीसरी कक्षा के छात्र की निर्मम हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बिरत राम का 7 साल का बेटा नीतेश कुमार शनिवार शाम से लापता था और अब आज सुबह लोगों को उसका शव मिला है। नीतेश की हत्या को बेहद ही निर्मम तरीके से अंजाम दिया है। इसकी ईंट से कूचकर और धारदार हथियारों से हत्या की गई है। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने नरकटिया मेन रोड पर जाम लगा दिया है और टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया।


जानकारी के मुताबिक, रूषोत्तमपुर गांव के अनुसूचित जाति टोला निवासी बिरत राम का बेटा नीतेश कल से गुमशुदा था। वो घर से वो पानी भरने के लिए निकला था। और फिर घर नहीं लौटा। परिजन भी उसकी तलाश में लगे हुए थे। रविवार की सुबह जब लोग खेत की तरफ गए तो नीतेश का शव देखकर दंग रह गए। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है। 


उधर, नीतेश की हत्या की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है कि आखिर क्यों 7 साल की बच्चे की हत्या की है। हत्या की इस घटना के बाद गांव में चर्चा भी तेज हो गई है। पारिवारिक रंजिश के चलते नीतेश की हत्या हुई। या फिर वजह कुछ और है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। और जल्द हत्याकांड का खुलासा करने का दावा कर रही है। फिलहाल इस हत्याकांड के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है।