BEGUSARAI: बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक गोली है। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव की है।
बताया जा रहा है कि बिजुलिया गांव में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन किया जा रहा था। इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी और विसर्जन देख रहे बिजुलिया गांव निवासी मणि भूषण महतो का 21 वर्षीय बेटे धीरज कुमार को गोली लग गई।
घायल धीरज को पहले खोदावंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया है। परिजन एंबुलेंस से घायल को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।