बिहार : मुखिया को मिली जान से मारनें की धमकी, फ़ोन कर मांगी तीन लाख की रंगदारी

बिहार :  मुखिया को मिली जान से मारनें की धमकी, फ़ोन कर मांगी तीन लाख की रंगदारी

PATNA : बिहार में अपराधियों के अंदर पुलिस का खोफ कम होता हुआ नजर आ रहा है।आलम यह है कि, राज्य के अंदर आए दिन कहीं न कहीं से यह सुनने को मिलता रहता है कि इस जगह हत्या हो गई, उससे छिनतई हो गई या फिर उसको धमकी दिया गया। हालांकि इसके रोकथाम को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर काम कर रही है, सूचना मिलने पर तुरंत छापेमारी भी कर रही है, लेकिन इसके बाबजूद अपराधी थम नहीं रहे हैं। इस बीच अब एक ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रही है, जहां एक मुखिया परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।


दरअसल, पटना के नौबतपुर इलाके के अजवां पंचायत के मुखिया  के बेटे से तीन लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। पैसे ना देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई है। अजवां पंचायत के मुखिया उषा देवी के पुत्र प्रकाश रंजन को अज्ञात अपराधियों ने फोन कर के तीन लाख की फिरौती की मांग की है। साथ ही फिरौती ना देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी है। अब इस मामले की जानकारी मुखिया के परिवार ने थाना को दी, तथा रंगदारी मांगने का मामला दर्ज करवाया है। 


बता दें कि, थाने में जो आवेदन दिया गया है उसके मुताबिक मुखिया पुत्र प्रकाश रंजन के मोबाइल पर 7250696435 नंबर से फोन आया। उनके पुत्र ने जब कॉल रिसीव किया तो एक शख्स उन्हें भद्दी भद्दी गाली दी और तीन लाख के फिरौती की मांग की साथ ही फिरौती ना देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी है। इस फोन कॉल के बाद मुखिया का परिवार डरा हुआ है। नौबतपूर के थानाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।