SITAMARHI: बड़ी खबर सीतामढ़ी से आ रही है, जहां ताजिया जुलूस के दौरान भारी हंगामा हुआ है। दो पक्षों के बीच विवाद के बाद बात बढ़ गई और पथराव शुरू हो गया। पथराव की इस घटना में दोनों पक्ष के दर्जनों लोग घायल हुए हैं। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है। नगर थाना क्षेत्र के मेहसौल चौक और किरण चौक की है।
दरअसल, बुधवार की सुबह मोहर्रम के दौरान दो ताजिया जुलूस में शामिल लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते बात बढ़ गई और दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। पथराव में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन जब दोनों पक्ष के लोग नहीं माने तो पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया और हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इस घटना को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक बुलाई गई है। बता दें कि मोहर्रम जुलूस के दौरान राज्य के अलग-अलग हिस्सों से हंगामा की खबरें सामने आ रही हैं। मंगलवार की रात पटना के समनपुरा में भी मोहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव हुआ था।