BETIYA : पश्चिम चंपारण स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू है । कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार के समक्ष जदयू के प्रत्याशी राजेश राम ने अपना नामांकन दाखिल किया। मौके पर वाल्मीकीनगर सांसद सुनील कुमार, एमएलसी भीष्म सहनी, विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, जेडीयू जिला अध्यक्ष शत्रुहन कुशवाहा मौजूद थे। नामांकन के छठे दिन प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है।
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि 16 मार्च तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल की तिथि निर्धारित है। इस अवधी में विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर डीएम-एसपी ने संयुक्त आदेश जारी कर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है। अभ्यर्थी सहित तीन ही लोग निर्वाची पदाधिकारी के कार्यलय में जाने के लिए अधिकृत होंगे।
समस्त निर्वाचन क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसको लेकर किसी तरह का जुलूस व सभा बिना अनुमति के नहीं करना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का उलंघन करने वाले पर करवाई सुनिश्चित की जाएगी। बता दें कि जेडीयू प्रत्याशी राजेश राम के नामांकन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के गृह जिले में एनडीए एकजुट नही दिखा। नामांकन के दौरान न तो बीजेपी का कोई विधायक दिखे और न ही पार्टी के कार्यकर्ता।